कड़े मुकाबले में हारा भारत

Photo: कड़े मुकाबले में हारा भारत

टास जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड की शुरूआत शानदार रही. बेल ने अधिक आक्रामक रवैया अपनाया. उन्होंने इशांत और भुवनेश्वर कुमार पर चौके जड़े. वह 15 रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब भुवनेश्वर की गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर और स्लिप के बीच से चार रन के लिए चली गई. दूसरी तरफ कुक की शुरूआत धीमी रही. उन्होंने छठे ओवर में इशांत पर अपना पहला चौका जड़ा और फिर इसी ओवर में दो और चौके मारे. बेल ने जडेजा पर लांग आन पर पारी का पहला छक्का जड़ा और फिर इसी गेंदबाज पर चौका मारकर 60 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. कुक ने आर अश्विन पर चौका और फिर एक रन के साथ 80 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अश्विन पर लांग आफ पर छक्का भी जड़ा.

 
 
Don't Miss