कड़े मुकाबले में हारा भारत

Photo: कड़े मुकाबले में हारा भारत

धोनी ने 28वें ओवर में गेंद रैना को थमाई. कुक ने उनकी गेंद को फाइन लेग पर खेलकर एक रन चुराने की कोशिश की लेकिन रहाणे के सटीक थ्रो पर बेल को पवेलियन लौटना पड़ा. कुक भी इसके बाद रैना को स्वीप करने की कोशिश में फाइन लेग पर रहाणे को कैच दे बैठे. दोनों सलामी बल्लेबाज 14 रन के भीतर पवेलियन लौट गए लेकिन वे अन्य बल्लेबाजों के लिए मजबूत मंच तैयार कर गए थे जिसका पहले पीटरसन और मोर्गन तथा बाद में पटेल और कीस्वेटर ने पूरा फायदा उठाया.

 
 
Don't Miss