- पहला पन्ना
- खेल
- Pics: पुजारा, विजय का शतक, भारत मजबूत

पिच से गेंदबाजों को किसी तरह की मदद नहीं मिल रही थी तथा विजय और पुजारा ने भी लंच के बाद पूरी तरह से सकारात्मक रवैया अपनाकर दूसरे सत्र में 33 ओवरों में 106 रन ठोके. तीसरे सत्र में भारत ने 30 ओवरों में 151 रन जोड़े. यदि पहला सत्र क्रीज पर अच्छी तरह से पांव जमाने के लिये समपिर्त रहा तो दूसरे और तीसरे सत्र में बल्लेबाजों ने गेंदबाजों का कचूमर निकाला. विजय ने अभी तक जहां 288 गेंदों का सामना करके 17 चौके और दो छक्के लगाये हैं वहीं पुजारा की 251 गेंदों की पारी में 25 चौके और एक छक्का शामिल है.
Don't Miss