Pics: पुजारा, विजय का शतक, भारत मजबूत

पुजारा, विजय का शतक, भारत ने कसा शिकंजा

पुजारा और विजय ने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच दूसरे विकेट के लिये साझेदारी का नया रिकार्ड बनाया. इन दोनों ने सिडनी बर्न्स और डान ब्रैडमैन के 1948 में एडिलेड में बनाये गये 236 रन के रिकार्ड को तोड़ा. भारत की तरफ से इससे पहले आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे विकेट की साझेदारी का रिकार्ड 224 रन था जो सुनील गावस्कर और मोहिंदर अमरनाथ ने 1986 में सिडनी में बनाया था.

 
 
Don't Miss