Pics: पुजारा, विजय का शतक, भारत मजबूत

पुजारा, विजय का शतक, भारत ने कसा शिकंजा

पुजारा सैकड़ा पूरा करने के बाद अधिक आक्रामक बन गये. माइकल क्लार्क को कोई उपाय नहीं सूझ रहा था. उन्होंने जब कामचलाऊ गेंदबाज डेविड वार्नर को गेंद सौंपी तो पुजारा ने तीन चौके जड़कर उनका स्वागत किया. पैटिनसन के लगातार ओवरों में उन्होंने दो-दो चौके लगाये और सिडल के बाउंसर को हुक से छह रन के लिये भेजकर 150 रन के पार पहुंचे.

 
 
Don't Miss