Pics: पुजारा, विजय का शतक, भारत मजबूत

पुजारा, विजय का शतक, भारत ने कसा शिकंजा

भारत को केवल सहवाग से निराशा हाथ लगी जो बल्लेबाजी के लिये अनुकूल पिच पर भी जल्दी पवेलियन लौट गये. उन्हें सिडल ने विकेटकीपर मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराया. सिडल की उछाल लेती गेंद सहवाग के बल्ले को चूमती हुई वेड के दस्तानों में समा गई. सहवाग इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में शतक जड़ने के बाद नौ पारियों में केवल 163 रन बना पाये हैं और उनका उच्चतम स्कोर 49 रन है.

 
 
Don't Miss