सानिया बनी ‘गोल्डन गर्ल’

PICS: इस साल सुर्खियों में रहीं सानिया मिर्जा

सानिया इससे पहले जनवरी में अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स के साथ सिडनी इंटरनेशनल में खेली थी और तब उन्होंने सिडनी टूर्नामेंट का खिताब जीता था. लेकिन वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम आस्ट्रेलियन ओपन में सानिया का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. इसके बाद उन्होंने नयी जोड़ीदार की तलाश की और यह तलाश हिंगिस पर जाकर खत्म हुई. दोनों ने इंडियन वेल्स में खिताब जीता. लेकिन वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन में उनका सफर क्वार्टरफाइनल में ही समाप्त हो गया. विंबलडन के फाइनल में इस जोड़ी ने रूस की एकातेरिना माकारोवा और एलीना वेस्नीना को तीन सेटों के संघर्ष में पराजित किया.

 
 
Don't Miss