- पहला पन्ना
- खेल
- म्यूलर की हैट्रिक से जर्मनी ने पुर्तगाल को हराया

पिछले विश्व कप के गोल्डन बूट विजेता म्यूलर ने पेनल्टी पर गेंद को गोलकीपर के दायीं ओर से गोल में पहुंचाकर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया. पुर्तगाल की टीम इस गोल से सकते में आ गई लेकिन टीम ने इससे संभलते हुए कुछ अच्छे मौके बनाए. टीम को 25वें मिनट में गोल करने का मौका मिला लेकिन लंबे क्रास के बाद गेंद को अपने कब्जे में लेने के वाले नैनी का शाट क्रास बार के ऊपर से निकल गया.
Don't Miss