म्यूलर की हैट्रिक से जर्मनी ने पुर्तगाल को हराया

Pics : म्यूलर की हैट्रिक से जर्मनी ने पुर्तगाल को 4-0 से रौंदा

पुर्तगाल की टीम इसके बाद 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही थी जिसका जर्मनी ने पूरा फायदा उठाया. जर्मनी के हमले तेज हो गए और पहले हाफ के इंजरी टाइम में उसने स्कोर 3-0 कर दिया जब क्रूज के पास को पुर्तगाल के डिफेंडर ब्रूनो आल्वेस क्लियर नहीं पर पाए और गेंद म्यूलर के पास पहुंच गई. बायर्न म्यूनिख के इस स्टार ने इसके बाद अपने बायें पैर से शाट लगाते हुए गेंद को गोल में पहुंचा दिया. दूसरे हाफ में भी जर्मनी ने तेज शुरूआत की. टीम को शुरूआत में ही स्कोर 4-0 करने का मौका मिला लेकिन मेसुत ओजिल के शाट को पुर्तगाल के गोलकीपर पैट्रिशियो ने बाहर निकाल दिया.

 
 
Don't Miss