म्यूलर की हैट्रिक से जर्मनी ने पुर्तगाल को हराया

Pics : म्यूलर की हैट्रिक से जर्मनी ने पुर्तगाल को 4-0 से रौंदा

दर्शकों के बीच अपने देश की चांसलर एंजेला मर्केल की मौजूदगी के बीच दुनिया की दूसरे नंबर की टीम जर्मनी ने कौशल और ताकत का शानदार नजारा पेश किया और टीम पूरे मैच में हावी रही. जर्मनी के आगे पुर्तगाल के खिलाड़ी अधिकांश समय बेबस ही नजर आए. दोनों ही टीमों ने मैच में तेज शुरूआत की जिससे रोमांचक फुटबाल का नजारा देखने को मिला. जर्मनी की टीम ने हालांकि धीरे धीरे मैच पर नियंतण्रबनाना शुरू किया जिसका फायदा उसे पहले हाफ में तीन गोल के रूप में मिला.

 
 
Don't Miss