म्यूलर की हैट्रिक से जर्मनी ने पुर्तगाल को हराया

Pics : म्यूलर की हैट्रिक से जर्मनी ने पुर्तगाल को 4-0 से रौंदा

जर्मनी की ओर से गोल करने का पहला अच्छा मौका सैम खेदिरा को मिला लेकिन इसके लिए पुर्तगाल के खिलाड़ी जिम्मेदार रहे. पुर्तगाल के पेपे ने अपने गोलकीपर रूई पैट्रिशियो की ओर गेंद खेली लेकिन गोलकीपर इसे क्लियर नहीं कर पाए और गेंद को सीधे खेदिरा के पास पहुंचा बैठे. खेदिरा ने इस पर दमदार शाट लगाया लेकिन गेंद पैट्रिशियो के दायें गोल पोस्ट के करीब से बाहर निकल गई. इसके कुछ ही देर बाद पुर्तगाल के जो परेरा ने बाक्स के अंदर जर्मनी के फार्वड मारियो गोट्जे को खींचा जिससे रैफरी ने फाउल का इशारा करते हुए उन्हें पीला कार्ड दिखाया और जर्मनी को पेनल्टी किक दे दी.

 
 
Don't Miss