- पहला पन्ना
- खेल
- गंगनम शैली में हुआ एशियाई खेलों का आगाज

कोरिया के लोकप्रिय उत्साहजनक गीत ‘‘फॉर यू’’ ने यह उदघाटन समारोह देखने आए दर्शकों में जोश भर दिया. इसके बाद प्रकाशपुंज में साराबोर एक बालिका स्टेडियम में अवतरित हुई जिसे मानवता की आशा और सपनों के प्रतीक के रूप में पेश किया गया. वह कोरिया के पारंपरिक खेल का प्रदर्शन कर रही थी जो यहां विश्व में एकता और अखंडता का संदेश के रूप में दिखाया गया. यह बालिका किम मिन लयात्मक जिम्नास्टिक की खिलाड़ी है और उनका लक्ष्य 2020 तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतना है.
Don't Miss