गंगनम शैली में हुआ एशियाई खेलों का आगाज

उदघाटन समारोह का दूसरा हिस्सा दो थीम वाले गानों ‘‘नया एशिया, उम्मीद का गीत’’ और ‘‘इंचियोन’’ के साथ शुरू हुआ. कवि को उन ने ‘‘एशियाड के लिये गीत’’ पढ़ा जिसके बाद सोपोर्णो सुमी जो ने बेहतरीन तरीके से एकल गीत गाया. बाद में दस गायकों ने उनका साथ दिया और दर्शक भी उनके साथ गुनगुनाने लगे. यह गीत जल्द ही एयररैंग में बदल गया जो लोकप्रिय कोरियाई लोकगीत है जिसे अक्सर अनधिकृत राष्ट्रीय गीत के रूप में गाया जाता है.

 
 
Don't Miss