गंगनम शैली में हुआ एशियाई खेलों का आगाज

समारोह का यह सत्र भी तीन हिस्सों में बंटा था. इंचियोन, सपनों का महल, इंचियोन जहां हम सभी दोस्त बने और कल जिसका सपना हमने देखा है. कार्यक्रम के प्रस्तोता किम सुंग और योन सू यंग के स्टेज पर आने से पहले दर्शकों ने कोरिया के पारंपरिक ड्रम और मजीरे की तरह के उपकरणों का आनंद लिया. इसके बाद, बच्चों के एक दल ने 1988 सोल ओलंपिक और 2002 फीफा विश्व कप के थीम गीत सहित कोरिया में हो चुके खेल महाकुंभों के गीतों के रिमिक्स पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

 
 
Don't Miss