Pics:गर्लफ्रेंड की हत्या कर कुत्तों को खिलाया

फुटबॉलर ने गर्लफ्रेंड की हत्या कर कुत्तों को खिलाया

उनका इतने से ही मन नहीं भरा तो उन्होंने मारने के बाद एलिजा के शव के कई टुकड़े किए और डिसूजा के पालतू कुत्ते को उसके शव के टुकड़े खिला दिए. शव के बचे हिस्से को दफना दिया गया था और बच्चे को झुग्गियों में छोड़ दिया गया था. इस घटना का खुलासा सांतोस नाम के एक प्राइवेट जासूस ने किया था. गायब होने से पहले एलिजा ने पुलिस को फोन कर कहा था कि डिसूजा और उसके दोस्तों ने उसे बंधक बनाया था और अबॉर्शन करने की जिद कर रहे थे. बाद में बच्चे के डीएनए टेस्ट में उसके डिसूजा के बेटे होने का पता चल गया था.

 
 
Don't Miss