Pics:गर्लफ्रेंड की हत्या कर कुत्तों को खिलाया

फुटबॉलर ने गर्लफ्रेंड की हत्या कर कुत्तों को खिलाया

जज मारिया फैबेन रोड्रिज ने कहा कि डिसूजा ने काफी चालाकी से अपनी गर्लफ्रेंड को मारा. डिसूजा ने अदालत में कहा था कि उसे एलिजा के मर्डर की जानकारी थी लेकिन उसने मर्डर में हाथ होने से इंकार किया था. उसने बताया कि कैसे उसके बेस्ट फ्रेंड लुइज हेनरिक रोमाओ ने उसकी गर्लफ्रेंड की सुपारी दी थी. उसकी इस साजिश में पत्नी, एक पूर्व गर्लफ्रेंड और एक पुलिसवाला सांतोज भी शामिल था, उसी ने एलिजा को टॉर्चर कर मारा था.

 
 
Don't Miss