‘Money’ की रेस में फ्लॉयड मेवेदर सबसे आगे

PICS : ‘Money’ की रेस में फ्लॉयड मेवेदर ने टाइगर वुड्स और धोनी को पछाड़ा

मैच जीतने के बाद जिस तरह उन्होंने मीडिया के सामने खुद को बड़बोले तरीके से पेश किया, उससे भी लोग बेहद खफा हैं. उन्हें जमकर भला बुरा कहा जा रहा है. मैच जीतने के बाद मिले सौ मिलियन डॉलर (करीब दस अरब रुपये) के चेक को मेवेदर ने मीडिया के सामने शेखी बघारते हुए लहराया था. इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से भी बदसुलूकी की थी. धमकी भरे लहजे में उन्होंने फोटोग्राफरों को तस्वीर खींचने से मना कर दिया था.

 
 
Don't Miss