- पहला पन्ना
- खेल
- ‘Money’ की रेस में फ्लॉयड मेवेदर सबसे आगे

पैसों के अलावा यह अमेरिकी बॉक्सर रिंग के अंदर के साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहा है. अपनी पूर्व प्रेमिका पर हमला करने के मामले में मेवेदर को 2012 में दो माह जेल में भी बिताने पड़े थे. पैसों को लेकर लोभ के पीछे उनका अतीत है. मेवेदर का बचपन बेहद गरीबी में बीता. वह अमेरिका के मिशिगन में अपने चार भाई-बहनों के साथ एक कमरे में रहे. उनकी इस जीत के बाद खेल जगत में इस सबसे अमीर खिलाड़ी का कद और बड़ा हो गया है, लेकिन अब भी उनको चुनौती देने वाले थम नहीं रहे.
Don't Miss