- पहला पन्ना
- खेल
- धोनी ने दिलाई भारत को शानदार जीत

18वें ओवर में मोर्कल की गेंद पर फरहान बेहार्डियेन ने मिडआफ में रहाणे का कैच छोड़ा जिसके बाद बल्लेबाज एक रन लेने के लिये दौड़ गए. कोहली दूसरा रन चाहते थे लेकिन रहाणे ने हवा में हाथ हिलाकर उन्हें रोका. दोनों बल्लेबाज एक ही छोर पर पहुंच गए और दूसरे छोर पर क्विटोन डिकाक ने गिल्लियां बिखेर दी. रहाणे ने 59 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. वह इसके बाद टिक नहीं सके और अपना विकेट गंवा बैठे. लेग स्पिनर इमरान ताहिर को स्वीप शाट खेलने के प्रयास में वह बोल्ड हो गए.
Don't Miss