धोनी ने दिलाई भारत को शानदार जीत

फार्म में लौटे धोनी, दूसरे वनडे में भारत की शानदार जीत

सुरेश रैना सिर्फ पांच गेंद तक टिक सके और खाता खोले बिना रवाना हो गए. भारत का स्कोर 23.4 ओवर में पांच विकेट पर 105 हो गया था. अमित मिश्रा की जगह टीम में आये अक्षर पटेल (13) ने 29वें ओवर में भारतीय पारी का पहला छक्का लगाया. वह स्टेन की गेंद पर पगबाधा आउट हुए. दूसरे छोर से धोनी विकेटों का पतन देखते रहे. भुवनेश्वर कुमार (14) ने सातवें विकेट के लिये धोनी के साथ 41 रन जोड़े. घायल आर अश्विन की जगह टीम में आये हरभजन ने 22 गेंद में 22 रन बनाये.

 
 
Don't Miss