- पहला पन्ना
- खेल
- पुजारा ने पनेसर को किया पस्त

तेंदुलकर ने भी पनेसर पर चौका लगाया लेकिन बायें हाथ के इस स्पिनर ने जल्द ही इस स्टार बल्लेबाज को बोल्ड करके भारत का स्कोर तीन विकेट पर 60 रन दिया. पनेसर की गेंद काफी टर्न लेकर तेंदुलकर का ऑफ स्टंप उखाड़ गयी थी. पनेसर ने लंच के बाद कोहली को ड्राइव करने के लिये ललचाया और गेंद बल्ले का किनारा लेकर शार्ट कवर में निक काम्पटन के पास कैच के रूप में चली गयी. वह पुजारा का विकेट भी हासिल कर लेते लेकिन एंडरसन गली में उनका कैच नहीं ले पाये.
Don't Miss