- पहला पन्ना
- खेल
- पुजारा ने पनेसर को किया पस्त

तब गेंद पुजारा के बल्ले का किनारा लेकर गयी थी. इससे पहले हालांकि इंग्लैंड ने युवराज सिंह के रूप में पांचवां विकेट हासिल कर लिया था जिन्होंने अहमदाबाद में टेस्ट टीम में वापसी पर 74 रन बनाये थे. स्वान ने उन्हें बोल्ड किया. युवराज खाता भी नहीं खोल पाये. पनेसर ने तीसरे सत्र के शुरू में ही धोनी को भी आउट कर दिया. उनकी टर्न लेती गेंद धोनी ने आगे बढ़कर पुश की लेकिन गली में स्वान ने उसे कैच में बदल दिया. इसके लिये हालांकि तीसरे अंपायर की मदद लेनी पड़ी. धोनी ने 64 गेंद खेली तथा चार चौके लगाये. इसके बाद हालांकि पुजारा और अश्विन ने अंग्रेज गेंदबाजों को सफलता के लिये तरसा दिया और अगले लगभग 29 ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया.
Don't Miss