पुजारा ने पनेसर को किया पस्त

PHOTOS:शतकवीर पुजारा ने पनेसर को किया पस्त

एंडरसन ने मैच की दूसरी गेंद पर ही गौतम गंभीर को आउट करके भारत को करारा झटका दिया. इसके बाद पनेसर का जादू चला जिन्हें इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में अंतिम एकादश में नहीं रखा था. गंभीर ने मैच की पहली गेंद को मिडविकेट पर चार रन के लिये भेजा लेकिन दूसरी गेंद पर इसी तरह का शाट खेलने के प्रयास में वह एलबीडब्ल्यू हो गये. सहवाग को मैच से पहले अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिये मुंबई क्रिकेट संघ ने सम्मानित किया. उन्होंने स्टुअर्ट ब्राड पर फ्रंटफुट से लगाये गये बेहतरीन ड्राइव से शुरुआत की लेकिन वह अहमदाबाद वाला जलवा यहां नहीं दिखा पाये और पनेसर की फुललेंथ गेंद पर चूककर बोल्ड हो गये. पिछले मैच में 117 रन बनाने वाले सहवाग 73 मिनट तक क्रीज पर रहे और उन्होंने 43 गेंद का सामना करके चार चौके लगाये.

 
 
Don't Miss