कोलंबिया ने यूनान को 3-0 से रौंदा

Pics : कोलंबिया ने यूनान को 3-0 से रौंदा

कोलंबिया ने मैच की सकारात्मक शुरूआत की और लेफ्ट बैक अरमेरो ने टीम को खाता खोलने के लिए अधिक इंतजार नहीं करने दिया. युआन कुआड्रेडो के क्रास पर जेम्स रोड्रिगेज ने पांचवें मिनट में गेंद अरमेरो की ओर बढ़ाई. अरमेरो ने दनदनाता हुआ शाट मारा और गेंद यूनान के सेंटर बैक कोस्टास मानोलास के पैर से टकराकर गोल में समा गई और गोलकीपर ओरस्टिस कारनेजिस सिर्फ मूकदर्शक बनकर देखते रहे.

 
 
Don't Miss