- पहला पन्ना
- खेल
- कोलंबिया ने यूनान को 3-0 से रौंदा

कोलंबिया की टीम 16 साल में पहली बार विश्व कप में खेल रही है और टीम के पहले गोल के बाद स्टेडियम में मौजूद उसके समर्थक खुशी से झूम उठे. यूनान को कुछ ही लम्हों बाद बराबरी का गोल दागने का मौका मिला लेकिन मिडफील्डर पानागियोटिस कोने का घूमता हुआ शाट गोल से कुछ दूरी से बाहर निकल गया. कोलंबिया के गोलकीपर डेविड ओस्पिना ने भी मध्यांतर से ठीक पहले कोने के एक और प्रयास को नाकाम किया और अपनी टीम की 1-0 की बढ़त को बरकरार रखा. मध्यांतर के बाद कोलंबिया की टीम ने और बेहतर खेल दिखाया. टीम ने दूसरे हाफ की धीमी शुरूआत के बाद गुटिएरेज के गोल की मदद से अपनी बढ़त को दोगुना किया.
Don't Miss