भारत की इंग्लैंड पर धमाकेदार जीत

Photos: रांची में भारत की इंग्लैंड पर धमाकेदार जीत

पिछले कुछ मैचों में लचर प्रदर्शन करने वाले कोहली आज पूरे मूड में थे. उन्होंने जाडे डर्नबाक पर लगातार तीन चौके जड़कर शुरुआत की तथा बाद में फिन की लगातार दो गेंदों को सीमा रेखा के दर्शन कराये. कोहली ने 49वां रन पूरा करते ही वनडे में 4000 रन पूरे किये. यह उनका 96वां मैच और 93वीं पारी है और इस तरह से विव रिचर्डस (88 पारी) के बाद वह सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने वाले बल्लेबाज बने.

 
 
Don't Miss