- पहला पन्ना
- खेल
- भारत की इंग्लैंड पर धमाकेदार जीत

दर्शक चाह रहे कि धोनी क्रीज पर उतरकर उन्हें हेलीकाप्टर शाट दिखाये लेकिन कोहली और युवराज ने भी उन्हें निराश नहीं किया. कोहली ने ट्रेडवेल पर दो छक्के लगाये तो युवराज ने डर्नबाक के दो ओवरों में चार चौके लगाकर उन्हें कड़ा सबक सिखाया. ट्रेडवेल ने युवराज को बोल्ड किया तो दर्शक खुश थे क्योंकि अब धोनी क्रीज पर आ गये थे. भारतीय कप्तान ने फिन की गेंद को डीप स्क्वायर लेग पर चार रन के लिये भेजकर जीत की औपचारिकता पूरी की. धोनी दस रन बनाकर नाबाद रहे.
Don't Miss