- पहला पन्ना
- खेल
- मोर्गन के छक्के से जीता इंग्लैंड

पुणे में भारत की जीत के हीरो युवराज सिंह (04) भी इसके बाद राइट की गेंद पर लांग आन पर रूट को आसान कैच दे बैठे. रोहित शर्मा ने जेम्स ट्रेडवेल पर छक्का जड़ा लेकिन राइट ने गंभीर को टिम ब्रेसनेन के हाथों कैच कराके 11वें ओवर में भारत का स्कोर चार विकेट पर 88 रन कर दिया. गंभीर ने 27 गेंद का सामना करते हुए सिर्फ एक चौका जड़ा. रोहित शर्मा (24) भी इसके बाद ट्रेडवेल की गेंद को स्लाग स्वीप करने की कोशिश में बोल्ड हुए.
Don't Miss