मोर्गन के छक्के से जीता इंग्लैंड

PHOTOS: मोर्गन के छक्के से जीता इंग्लैंड

कप्तान धोनी और रैना ने तबड़तोड़ बल्लेबाजी की. धोनी हालांकि भाग्यशाली रहे जब ट्रेडवेल की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप से चार रन के लिए चली गई जबकि वहां कोई क्षेत्ररक्षक मौजूद नहीं था. रैना ने 17वें ओवर में मीकर को निशाना बनाया और उनके ओवर में तीन चौके और एक छक्के सहित 20 रन बटोरे जिससे यह पारी का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ.

 
 
Don't Miss