- पहला पन्ना
- खेल
- मोर्गन के छक्के से जीता इंग्लैंड

टास हारकर बल्लेबाजी करने उतरे भारत ने दूसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (03) का विकेट गंवा दिया जो जेड डर्नबैक की आफ साइड से बाहर जाती गेंद पर कड़ा प्रहार करने की कोशिश में र्थड मैन पर जो रूट को कैच थमा बैठे. सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (17) और कोहली ने इसके बाद पांच ओवर में 57 रन जोड़े. गंभीर ने काफी धीमी बल्लेबाजी की लेकिन कोहली ने रंग जमाने में देर नहीं लगाई. कोहली ने डर्नबैक पर लगातार दो चौके जड़ने के बाद ल्यूक राइट का स्वागत चार चौकों के साथ किया. उन्होंने इस दौरान 5.4 ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. कोहली हालांकि जब शानदार लय में दिख रहे तब वह स्टुअर्ट मीकर की गेंद को चूककर पगबाधा आउट हुए. रीप्ले में हालांकि लगा कि गेंद लेग साइड की तरफ जा रही थी. उन्होंने 20 गेंद की अपनी पारी में सात चौके जड़े.
Don't Miss