ये हैं टीम इंडिया के नए जांबाज

जडेजा, चावला, आवाना लगाएंगे टीम इंडिया का बेड़ा पार!

रणजी मैच में शानदार प्रदर्शन : परविंदर अभी बैंग्लुरु में कर्नाटक के खिलाफ रणजी मैच खेल रहे हैं. शनिवार को उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ 81 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. वहीं संडे को उन्होंने अच्छी बैटिंग करते हुए 74 रन भी बनाए. परविंदर ने बताया कि वह सिलेक्टरों की कसौटी पर खड़ा उतरने की कोशिश करेंगे. 13 दिसंबर से होने वाले नागपुर टेस्ट में इंग्लैंड टीम के कैप्टन कुक उनके निशाने पर होंगे. उन्होंने अपनी इस उपलब्धि के लिए मां राजपाली, कोच एम. पी. सिंह और दिल्ली क्रिकेट टीम के पदाधिकारियों का आभार जताया है.

 
 
Don't Miss