- पहला पन्ना
- खेल
- ये हैं टीम इंडिया के नए जांबाज

प्रोफ़ाइल लेग स्पिनर पीयूष चावला को टीम इंडिया की ओर से अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का ज्यादा अनुभव तो नहीं है लेकिन घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन के दम पर चावला को विश्व कप टीम में शामिल किया गया है. 2005-06 में चैलेंजर ट्राफी में इंडिया बी के लिए खेलते हुए चावला ने सचिन तेंदुलकर को अपनी गुगली पर आउट करके सबको चौंका दिया. इतना ही नहीं चावला ने युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धौनी को भी पवेलियन भेजा. इस प्रदर्शन के बाद 9 मार्च 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने वाले चावला सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बने. उस समय चावला की उम्र महज 17 साल थी. हालांकि चावला इस मैच में अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे. एक साल बाद चावला को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में पदार्पण करने का मौका मिला. अपने पहले वनडे मैच में ही चावला ने तीन विकेट झटके. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसी साल हुई वनडे सीरीज में चावला को खेलने का मौका मिला. वनडे मैचों में चावला ने 28 विकेट झटके हैं.