ऑस्ट्रेलिया पांचवीं बार बना विश्व चैंपियन

ऑस्ट्रेलिया पांचवीं बार बना विश्व चैंपियन, न्यूजीलैंड को दी करारी शिकस्त

भारत 2011 में अपनी सरजमीं पर विश्व कप जीतने वाला पहली टीम बना था. ऑस्ट्रेलिया के पास यह उपलब्धि हासिल करने के लिये बड़ा लक्ष्य नहीं था. उसकी शुरूआत हालांकि अच्छी नहीं रही लेकिन छोटे लक्ष्य के सामने उसके खिलाड़ी दबाव में नहीं आये. ऑस्ट्रेलियाई पारी के दूसरे ओवर में ही ट्रेंट बोल्ट की इनस्विंगर एरोन फिंच (शून्य) के बल्ले और पैड से लगकर वापस गेंदबाज के पास आसान कैच के रूप में चली गयी लेकिन वार्नर ने सुनिश्चित किया कि कीवी गेंदबाज उनकी टीम पर दबाव नहीं बना पायें. उन्होंने टिम साउथी पर लगातार तीन चौके जड़कर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बैठे रिकार्ड 93 हजार दर्शकों को रोमांचित कर दिया.

 
 
Don't Miss