ऑस्ट्रेलिया पांचवीं बार बना विश्व चैंपियन

ऑस्ट्रेलिया पांचवीं बार बना विश्व चैंपियन, न्यूजीलैंड को दी करारी शिकस्त

ब्रैंडन मैकुलम को सातवें ओवर में ही डेनियल विटोरी को गेंद सौंपनी पड़ी लेकिन टीम को अगली सफलता बायें हाथ के इस स्पिनर की जगह गेंद थामने वाले मैट हेनरी (46 रन देकर दो विकेट) ने दिलायी. वार्नर ने उनकी शार्ट पिच गेंद को पुल किया लेकिन वह डीप स्क्वायर लेग पर खड़े इलियट के पास चली गयी. वार्नर ने अपनी पारी में सात चौके लगाये. इससे वार्नर और स्मिथ की 61 रन की साझेदारी का भी अंत हुआ.

 
 
Don't Miss