ऑस्ट्रेलिया पांचवीं बार बना विश्व चैंपियन

ऑस्ट्रेलिया पांचवीं बार बना विश्व चैंपियन, न्यूजीलैंड को दी करारी शिकस्त

क्लार्क ने 12वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल को गेंद सौंपी और उन्हें जल्द ही इसका फायदा मिला. गुप्टिल ने मैक्सवेल की साधारण दिख रही गेंद पर कट करने की कोशिश की लेकिन वह चूककर बोल्ड हो गये. विलियमसन की संघषर्पूर्ण और असहज पारी का अंत जानसन ने अगले ओवर में कर दिया. विलियमसन सही लाइन में आकर शाट नहीं लगा पाये और जानसन को वापस कैच दे बैठे। उन्होंने 33 गेंदों पर 12 रन बनाये.

 
 
Don't Miss