ऑस्ट्रेलिया पांचवीं बार बना विश्व चैंपियन

ऑस्ट्रेलिया पांचवीं बार बना विश्व चैंपियन, न्यूजीलैंड को दी करारी शिकस्त

इसके बाद इलियट और टेलर ने पारी संवारने का बीड़ा उठाया. इलियट जहां आक्रामक होकर खेल रहे थे वहीं टेलर ने एक छोर संभाले रखने पर ध्यान दिया और एक दो रन लेकर अपना स्कोर आगे बढ़ाया. इलियट ने मैक्सवेल पर कट से चौका और स्टार्क पर हुक शाट से छक्का जड़कर शुरूआत की.उन्होंने फाकनर पर दो खूबसूरत कवर ड्राइव से 51 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.

 
 
Don't Miss