भारत की फिरकी में फंसा दक्षिण अफ्रीका

अश्विन और जडेजा की फिरकी में फंसा दक्षिण अफ्रीका, तीसरा टेस्ट भारत की गिरफ्त में

सत्रह गेंद के भीतर दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी की कमर टूट चुकी थी. डुमिनी और फाफ डु प्लेसिस स्कोर को 35 रन तक ले गए लेकिन इसके बाद फाफ की एकाग्रता टूटी और वह जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गए. अश्विन की गेंद पर अगर विराट कोहली ने डुमिनी का कैच लपक लिया होता तो दक्षिण अफ्रीका की स्थिति और खराब होती. उस समय डुमिनी ने 13 रन ही बनाये थे. अश्विन बदकिस्मत रहे कि उन्हें दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर डेन विलास का विकेट नहीं मिला जबकि रिधिमान साहा ने स्टम्पिंग का मौका गंवा दिया.

 
 
Don't Miss