- पहला पन्ना
- खेल
- भारत की फिरकी में फंसा दक्षिण अफ्रीका

साहा ने 21 के स्कोर पर डुमिनी को भी जीवनदान दिया जब अश्विन की गेंद पर उन्होंने कैच छोड़ा. जडेजा ने विलास को आउट किया जिससे दक्षिण अफ्रीका का स्कोर सात विकेट पर 47 रन हो गया. डुमिनी ने अश्विन को चौका और जडेजा को छक्का लगाकर शुरूआत की थी. उन्होंने जडेजा को एक और छक्का लगाया. सिमोन हार्मर को अश्विन ने कैरम बाल पर आउट किया जबकि डुमिनी को मिश्रा ने पगबाधा आउट किया. मोर्नी मोर्कल ने अश्विन को आसान रिटर्न कैच थमाया.
Don't Miss