- पहला पन्ना
- खेल
- ABD, ABD से गूंजा चिन्नास्वामी

डिविलियर्स की मां मिली ने खुलासा किया कि उनका बेटा बचपन से ही टीम मैन रहा है. उन्होंने कहा, ''वह जब युवा था तो अच्छी गोल्फ खेलता था. मैंने जब उसे गोल्फ खेलते हुए देखा तो सपना देखने लगी कि मेरा बेटा एक दिन एर्नी एल्स बनेगा. वह अच्छा टेनिस खिलाड़ी भी था.'' उनकी मां ने कहा, ''लेकिन हमें अहसास होने लगा कि एबी व्यक्तिगत खेलों के लिये नहीं बना है क्योंकि उसे अपने आसपास लोगों की मौजूदगी और टीम में होना पसंद है. और वह उतना शांत भी नहीं है जितना मैदान पर दिखता है.''
Don't Miss