ABD, ABD से गूंजा चिन्नास्वामी

एबी डिविलियर्स अपने 100वें टेस्ट मैच में 15 रन से शतक से चूक जाता है तो स्टेडियम भी खामोश हो जाता है. उन्हें रविंद्र जडेजा ने आउट किया. किसी ने उनके पिता से पूछा कि वह चाहते थे कि उनका बेटा डाक्टर बने, उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, ''हमारे परिवार का अकादमिक रिकार्ड अच्छा रहा है. मैं चाहूंगा कि मेरा बेटा कभी कोई डिग्री हासिल करे. लेकिन अपने करियर में उसने जो कुछ हासिल किया, उससे मैं पूरी तरह खुश हूं.'' अपनी पत्नी मिली के साथ मीडिया बाक्स में पहुंचे एबी डिविलियर्स सीनियर (यही एबीडी के पिता का नाम है) ने कहा, ''मुझे एबीडी, एबीडी सुनकर आश्चर्य हुआ. जब एबी आउट हुआ तो वे दुखी थे. हम सभी जानते हैं कि बेंगलूर एबी का दूसरा घर है क्योंकि वह रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के लिये लंबे समय से आईपीएल में खेल रहा है. मुझे उम्मीद है कि अब वह भारतीय भाषाएं सीखेगा.''

 
 
Don't Miss