'मैं CBI जांच का सामना करने को तैयार हूं'

कोयला घोटाला मामले में CBI जांच को तैयार: मनमोहन

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि वह कानून से ऊपर नहीं हैं और हिंडाल्को को कोयला ब्लॉक के आवंटन की जांच के मामले में वह सीबीआई का भी सामना करने को तैयार हैं. सिंह ने 10 दिन पहले विवाद शुरू होने के बाद पहली दफा अपनी चुप्पी तोड़ी है. सीबीआई द्वारा कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला और पूर्व कोयला सचिव पी सी पारेख के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद से प्रधानमंत्री विपक्ष के निशाने पर थे. उन्होंने दो देशों की यात्रा के बाद चीन से स्वदेश वापस लौटने के दौरान विशेष विमान में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं देश के कानून से ऊपर नहीं हूं. अगर कुछ है जिसके बारे में सीबीआई या उस मामले में कोई भी मुझसे पूछना चाहता है तो मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है’’. उनसे पीएमओ द्वारा पिछले सप्ताह दिए गए स्पष्टीकरण के बारे में पूछा गया था जिसमें कहा गया था कि ओड़िशा में बिड़ला की कंपनी हिंडाल्को को कोयला ब्लॉक के आवंटन का फैसला सही था और उसमें कुछ भी गलत नहीं था. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह रूस और चीन की पांच दिवसीय यात्रा समाप्त करने के बाद गुरुवार को स्वदेश लौट आए है.

 
 
Don't Miss