'मैं CBI जांच का सामना करने को तैयार हूं'

कोयला घोटाला मामले में CBI जांच को तैयार: मनमोहन

विपक्ष ने सिंह पर यह कहते हुए हमला किया था कि प्रधानमंत्री उस वक्त कोयला मंत्रालय के प्रभारी थे और उन्हें खुद को पूछताछ के लिए सीबीआई के समक्ष पेश करना चाहिए. प्रसिद्ध उद्योगपतियों और व्यापार संगठनों ने सीबीआई की कार्रवाई पर एतराज जताते हुए कहा था कि प्रतिष्ठित लोगों, उद्योगपतियों और ईमानदार नौकरशाहों से निपटते वक्त सावधानी बरती जानी चाहिए. शुरूआत में सिंह इस सवाल का जवाब देने से बचते दिखे कि क्या सीबीआई को इतनी स्वायत्तता दी जानी चाहिए कि एजेंसी के किसी इंस्पेक्टर को प्रधानमंत्री से पूछताछ की अनुमति दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘मैं कहना चाहता हूं कि यह मामला अदालतों के समक्ष है और मैं इसपर टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा’’

 
 
Don't Miss