PICS:लापता विमान की खोज अहम मोड़ पर

PICS:रोबोटिक पनडुब्बी ने सातवां अभियान शुरू किया

मलयेशिया ने कहा कि खोज अभियान नाजुक मोड़ पर है. मलयेशिया के कार्यवाहक परिवहन मंत्री हिशामुददीन हुसैन ने कहा, शनिवार और रविवार के लिए सीमित खोज अभियान नाजुक मोड़ पर है. हुसैन ने कहा कि मलयेशिया के लापता विमान की खोज का क्षेत्र बहुत सीमित रह गया है और ‘ब्लूफिन 21’ अगले सप्ताह तक क्षेत्र की तलाशी पूरी कर लेगी. उन्होंने कहा, मैं विश्व के सभी लोगों से यह प्रार्थना करने की अपील करता हूं कि हम अगले कुछ दिन में काम करने के लिए कुछ हासिल करें. अमेरिकी नौसेना की ‘साइड-स्कैन सोनार’ युक्त पनडुब्बी ‘ब्लूफिन 21’ दक्षिण हिंद महासागर के उस इलाके में तलाश का काम कर रही है जहां से चार ध्वनि सिग्नल मिले थे. अधिकारी इन संकेतों के आधार पर यह मानकर चल रहे हैं कि मलयेशियाई एयरलाइंस के लापता विमान एमएच 370 का ब्लैक बॉक्स इस जगह पर हो सकता है.

 
 
Don't Miss