Pics:नहीं रहीं सितारा देवी

मशहूर कथक नृत्यांगना सितारा देवी का मुंबई में हुआ निधन

94 वर्ष की सितारा देवी दो दिनों से वेंटीलेटर पर थीं. पेट में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें मुंबई के जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सितारा देवी के बेटे के विदेश में रहते हैं. बेटे के लौटने के बाद मुंबई में ही गुरूवार को सितारा देवी का अंतिम संस्कार किया जाएगा. सितारा देवी का असली नाम धनलक्ष्मी था. सितारा देवी का जन्म कोलकाता में नर्तक सुखदेव महारा के यहां हुआ था. 11 साल की उम्र में उनका परिवार मुंबई रहने चला गया, जहां उन्होंने तीन घंटे के एकल गायन से नोबल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर को प्रभावित किया था. पिछले 60 दशकों से भी ज्यादा समय से वह एक विख्यात कथक नृत्यांगना हैं, और बॉलीवुड में इस विधा को लाने का श्रेय उन्हीं को जाता है. वह संगीत नाटक अकादमी, पद्मश्री और कालिदास सम्मान जैसे प्रतिष्ठित सम्मान पा चुकी हैं. बचपन में कुछ फिल्मों में उन्होंने डांस भी किया था. 1973 में सितारा देवी को पद्म श्री सम्मान मिला था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था. इन्होंने कहा कि क्या सरकार मेरे योगदान को नहीं जानती है. ये मेरे लिये सम्मान नहीं अपमान है. मैं भारत रत्न से कम नहीं लूंगी.

 
 
Don't Miss