राष्ट्रपति बना लकड़ी बेचने वाले का बेटा

PICS: लकड़ी बेचने वाले का बेटा जोको विडोडो बना इंडोनेशिया का राष्ट्रपति

बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग के मुताबिक विडोडो ने 53.15 फ़ीसदी वोट हासिल करके जीत दर्ज की जबकि उनके प्रतिद्वंदी पूर्व जनरल प्राबोवो सुबियान्त को 46.85 फ़ीसदी मत मिले. लकड़ी विक्रेता के बेटे विडोडो का जन्म 1961 में सोलो शहर में हुआ. वह अपने परिवार के साथ नदी किनारे बने घर में रहते थे. बाद में सरकार ने उनके परिवार को यहां से बेदख़ल कर दिया था. कहा जाता है कि विडोडो को ग्रामीण और शहरी इलाक़ों के युवाओं का समर्थन हासिल है, जो उनको एक साफ छवि वाले राजनेता के रूप में देखते हैं. राष्ट्रपति चुनाव में विडोडो प्रतिद्वंदी प्रत्याशी प्राबोबो सुबियान्तो से आगे रहे. जोकोवी के नाम से लोकप्रिय विडोडो ने अपना राजनीतिक करियर पीडीआई-पी पार्टी के साथ शुरू किया. वह साल 2005 में सोलो शहर के मेयर चुने गए. सोलो से 2010 में दोबारा 90 फ़ीसदी से अधिक वोटों से जीत हासिल करने के बाद विडोडो ने स्थानीय बाज़ारों का फिर से निर्माण करवाया और नदी किनारे रहने वाले ग़रीब लोगों को फिर से उचित आवास में फिर से बसाया. इसके बाद साल 2012 में विडोडो ने जकार्ता के गर्वनर का चुनाव लड़ा. इसमें विडोडो को ज़बर्दस्त जीत मिली थी.

 
 
Don't Miss