इंदौर और भोपाल में होगा आइफा अवॉर्ड समारोह

इंदौर और भोपाल में मार्च में होगा IIFA अवॉर्ड समारोह

बॉलीवुड का प्रतिष्ठित इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (आइफा) अवॉर्ड समारोह मार्च माह के अंतिम सप्ताह में मध्य प्रदेश की औद्योगिक नगरी इंदौर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें बॉलीवुड की प्रमुख हस्तियां शिरकत करेंगी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की मौजूदगी में सोमवार शाम यहां ऐतिहासिक मिंटो हॉल में आयोजित एक समारोह में यह घोषणा की गयी। 27, 28 और 29 मार्च को आयोजित होने वाले इक्कीसवें आइफा अवॉर्ड समारोह को सलमान खान और अभिनेता रितेश देशमुख होस्ट करेंगे। समारोह में बॉलीवुड की प्रमुख हस्तियां अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे और विभिन्न वर्गों में संबंधित अभिनेता, अभिनेत्रियों और अन्य कलाकारों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। आयोजकों के अनुसार 27, 28 और 29 मार्च को आयोजित होने वाले समारोह के तहत विभिन्न आयोजन दो दिन तक इंदौर में और एक दिन भोपाल के मिंटो हॉल परिसर में होगा। हालांकि अभी यह तय करना शेष है कि भोपाल में आयोजन किस तिथि को होगा। आइफा अवॉर्ड समारोह पहली बार साल 2000 में आयोजित किया गया था। यह आयोजन अधिकांशत: विदेशों में ही आयोजित किया गया है और यह पहला अवसर है जब देश में मुंबई के बाहर कहीं और आयोजित किया जा रहा है।

 
 
Don't Miss