इंदौर और भोपाल में होगा आइफा अवॉर्ड समारोह

इंदौर और भोपाल में मार्च में होगा IIFA अवॉर्ड समारोह

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने स्वयं पहल करके इस आयोजन को मध्य प्रदेश में आयोजित कराया है। उनका कहना है कि इससे मध्य प्रदेश की देश विदेश में एक अलग पहचान बनेगी और राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में विकास के नए अवसर भी बनेंगे। कमलनाथ ने आइफा अवॉर्ड समारोह मध्य प्रदेश के युवाओं को समर्पित करते हुए कहा कि आयोजकों ने सही समय पर सही चुनाव किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बर्फ और समुद्र नहीं हैं, लेकिन इससे बढ़कर यहां जंगल, हरियाली और शानदान विरासत है। सबसे बड़ी बात यह है कि मध्य प्रदेश के लोग शांत और मेहनती हैं। मुख्यमंत्री ने समारोह का पहला टिकट खरीदा और तत्काल कहा कि इसका आशय यह है कि आयोजन में शामिल होने के लिए सभी को टिकट खरीदना पड़ेगा।

 
 
Don't Miss