मॉडल की फोटो लगाकर DU स्टूडेंट्स से धोखा?

PICS: चुनावी पोस्टर में ABVP उम्मीदवार की जगह मॉडल की फोटो लगाकर DU स्टूडेंट्स से धोखा?

दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ (डूसु) चुनाव में एक गड़बड़ी सामने आई है, जिसके बाद छात्र खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. इस चुनाव में हजारों लोगों ने एबीवीपी उम्मीदवार कनिका शेखावत को वोट किया. लेकिन सोमवार को उन लोगों को तब धक्का लगा जब उन्हें पता चला कि जिस चेहरे को उन्होंने वोट किया था वह कोई और है. दरअसल, छात्रों ने जिस चेहरे को देखकर वोट दिया था, वह कनिका शेखावत का नहीं बल्कि एक मॉडल नौहीद साइरसी का था. एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, चुनावी कैंपेन के दौरान वोट आकर्षित करने के लिए एबीवीपी ने चारों तरफ पोस्टर लगाए थे. शहर के फ्लाइओवर, मेट्रो के पिलर, खासतौर पर पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली के कॉलेजों के परिसर के पास कनिका के जो पोस्टर लगाए गए थे, उसमें फोटो मॉडल और वीजे नौहीद साइरसी के थे. शेखावत को वोट देकर डूसू का सचिव बनाने वाले छात्रों का कहना है कि उनके साथ दगा हुआ है. वेस्ट दिल्ली कॉलेज के एक स्टूडेंट राहुल मेहरा ने कहा, "अमूमन ये नेता कॉलेज के परिसरों में नहीं आते हैं. ऐसे में इन्हें जानने के लिए पोस्टर एक जरिया होता है." एक अन्य छात्र स्वाति सिन्हा ने कहा, "शायद उन्हें (कनिका शेखावत) लगा हो कि वह फोटोजेनिक नहीं है, जंग और चुनाव में सब जायज है."

 
 
Don't Miss