मॉडल की फोटो लगाकर DU स्टूडेंट्स से धोखा?

PICS: चुनावी पोस्टर में ABVP उम्मीदवार की जगह मॉडल की फोटो लगाकर DU स्टूडेंट्स से धोखा?

वहीं कनिका शेखावत ने इस मुद्दे पर सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने अपने पोस्टर के साथ ऐसा कुछ नहीं किया है और यह विरोधी संगठन एनएसयूआई की साजिश है. शेखावत ने कहा, "मेरी जानकारी में यह मामला आया था कि मेरे चुनावी पोस्टर पर नौहीद सायरसी की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है. मुझे यकीन है कि यह एनएसयूआई ने किया था, ताकि मेरा नामांकन रद्द हो जाए. मैंने इसके बारे में पुलिस हेडक्वार्टर में शिकायत भी दर्ज कराई. बावजूद इसके मेरी जीत एनएययूआई के मुंह पर तमाचा है."

 
 
Don't Miss