PICS: टेस्ट टयूब से पैदा होंगे याक

PICS: टेस्ट टयूब से पैदा होंगे याक

पहाड़ों का जहाज कहे जाने वाले याक की खतरनाक ढंग से कम हो रही संख्या ने सरकार को चिंता में डाल दिया है इसलिए हाल के सालों में इसके संरक्षण के प्रयास तेज हुए हैं और टेस्ट टयूब बेबी से इसकी संख्या बढ़ाने काम शुरू किया गया है. हिमालय क्षेत्र के अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचे पहाड़ों पर पाए जाने याक के संरक्षण की योजना केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में शुरू की है. 2011-12 के दौरान इसके लिए 35 लाख रुपए जारी किये गए. इस राज्य के लद्दाख क्षेत्र में यह जानवर पाया जाता है. केवल चालीस हजार याक ही बचे हैं.

 
 
Don't Miss